किसी भी प्रेमी जोड़े को अपनी पहली मुलाकात काफी दिनों तक याद होती है। साथ ही उनको याद होती है वह हिचकिचाहट जो वह अपनी पहली डेट पर महसूस करता है। ऐसा लगभग हर लड़के के साथ होता है कि वह अपनी पहली डेट पर नर्वसनेस महसूस करता है। अगर आप भी किसी लड़की को पहली बार डेट करने जा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।
इन बातों का रखें ध्यान:
कभी ऐसा होता है दो चार सवाल पूछकर दोनों शांत हो जाते हैं। ऐसे में नर्वसनेस समाने आती है इसलिए पहले से कुछ सवाले पूछते रहे, ऐसा करके आप में आत्मविश्वास बढ़ जाएगा।
डेटिंग के दौरान बीच-बीच में कुछ फनी बातें शेयर करते रहे। आपके बीच की बॉन्डिंग और गहरी होती रहेगी। ध्यान रखें बाते ऐसे लहजे में कहें कि उसकी हंसी छूट जाए।
अक्सर कपल बातों बातों में भूल जाते हैं कि सामने वाला क्या कह रहा है। ऐसा मत होने दें। एक दूसरे की बातें याद रखें ये आपके बातचीत को आगे बढ़ा सकती है।
सबके मन में विचार आता है कि पहली डेट में पुराने रिलेशनशिप को उठाना सही रहेगा। तो जवाब है, हां।। आप डेटिंग के दौरान बातें शेयर कर सकते हो।। बस ध्यान रहना चाहिए कि एक्स की बातचीत शेयर न करे।