वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी का रिश्ता मधुर होना बहुत जरूरी है। लेकिन भारत में देखा गया है कि लोग अपने संबंधों पर खुलकर बात नहीं करते हैं। कई बार महिलाएं इस गम में जीती हैं कि उनके वो उनके करीब क्यों नहीं आ रहे हैं, तो पुरुष यह सोचते हैं कि अगर वह खुलकर सेक्स लाइफ पर बात करेंगे, तो शायद उनकी पार्टनर गलत समझ ले। ऐसे में रिश्ता नीरस होने लगता है।
हो सकती है ये वजह:
# डिप्रेशन: आपके पार्टनर किसी बात को लेकर परेशान हों और उनकी यह परेशानी डिप्रेशन के स्तर तक चली गई हो। अगर आपको लगता है कि ऐसा है, तो आप उनसे खुलकर बात करें और उनकी परेशानी को समझें। उन्हें भरोसा दिलाएं कि आप उनके साथ हैं।
# टेस्टोस्टेरोन की कमी: यह हार्मोन पुरुषों में सेक्स के प्रति उत्सुकता जगाता है। अगर यह हार्मोन कम हो गया है, तो उनकी इच्छा नहीं होगी। ऐसे में आप किसी डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।
# भावनात्मक जुड़ाव में कमी: अगर आप दोनों वर्किंग हैं और एक-दूसरे को समय कम दे पाते हैं, तो हो सकता है कि आपके बीच भावनात्मक जुड़ाव में कमी हो।
# सेक्स लाइफ में बोरियत: आपके हसबैंड अपनी सेक्स लाइफ से बोर हो चुके हों। अगर ऐसा है, तो वह रिश्ते बनाने के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे। इसके लिए आपको पहल करनी होगी।