पूरे देश के साथ अब दुनिया को भी झकझोर कर रख देने वाले बुराड़ी कांड के रहस्य पर से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पांच दिन बाद भी पर्दा नहीं हटा पाई है। एक ही घर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की एक ही रात में अचानक हुई मौत से बुराड़ी इलाके की उस गली में खामोशी पसरी हुई है। यह खामोशी तब टूटती है जब क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंचती है या फिर मीडिया सक्रिय होता है। 11 लोगों की रहस्यमय मौत के दिन से ही इलाके में डर और सन्नाटे का माहौल है। घर के अंदर से 11 शव एक साथ मिलने के बाद जिस तरह के हालात मौके पर पाए गए उसने लोगों को दहला कर रख दिया है। 
गली में रह रहे लोगों की मानें तो हादसे वाले दिन के साथ भीड़ तो घट रही है, लेकिन पूरे मामले में जिस तरह से जादू टोने, तंत्रमंत्र के साथ मोक्ष अनुष्ठान जैसी चीजें सामने आ रही हैं, उससे दहशत बढ़ती जा रही है। लोगों के अंदर एक अजीब सा डर है। आलम यह है कि कुछ लोगों ने इस घर को ‘भूतिया’ घर भी कहना शुरू कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal