पिछले साल हुई एक मौत का सनसनी खेज खुलासा अभी कुछ दिन पहले मुम्बई पुलिस ने किया है| दरअसल पिछले साल मार्च 2017 मे मुम्बई पुलिस को एक फ़ोन आया जिसमे एक ब्यक्ति ने बताया की उसकी प्रेमिका होटल के बिस्तर पर स्थिल पड़ी हुई है, उसकी सांसे धीमी हो चुकी है| पुलिस मौके पर पहुची और लड़की को अस्पताल ले गए, पर अस्पताल ने डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| यह प्रेमी जोड़ा इजरायल का रहने वाला था और मुम्बई मे टूरिस्ट वीसा पर घुमने आया था| उस वक़्त मौत का कारण स्पष्ट हो पाया था| पुलिस ने रिपोर्ट मे आकात्समिक मौत लिख कर केस बनाया था|
पर पिछले सप्ताह फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आई और फिर उसमे जो मौत का कारण लिखा हुआ था वो सबको हैरान कर दिया| फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की मौत सेक्स के दौरान हुई थी| सेक्स के दौरान लड़के ने लड़की के गर्दन पर दबाव डाला था और उसके बाद दम घुटने से लड़की की मौत हो गयी|
इसी बीच लड़का वापस अपने वतन इजराइल लौट चूका था| पर पिछले सप्ताह रिपोर्ट आने के बाद मुम्बई पुलिस ने धारा 304 के तहत आरोपी ओरियन याकोब पर मुकदमा दर्ज किया| उसे फिर कार्यवाही के लिए वापस लाया जाएगा| पुलिस ने कहा की वो इस की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे और वो इसरायली दूतावास को एक पत्र लिखने वाले है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal