भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर अचानक मौसम बदल गया और कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। इसे प्री मानसून की बारिश बताया जा रहा है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में मानसून 29 जून से एक जुलाई के बीच किसी भी समय आ सकता है।
मौसम विभाग पहले ही मानसून-पूर्व की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद जता चुका है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और मौसम अनुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही अपने पूर्वनिर्धारित समय पर दस्तक देगा।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम. मोहपात्रा के मुताबिक, दिल्ली में मानसून के 29 जून से एक जुलाई के बीच आने की उम्मीद है। मानसून-पूर्व की बारिश 27 जून के आसपास हो सकती है। उधर, स्काईमेट ने भी मॉनसून के 29 जून के बाद कभी भी आने की उम्मीद जताई है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बादल छाते हैं, लेकिन 10 बजे के आसपास भीषण गर्मी और उमस का दौर शुरू हो जाता है।