देश में बागी बलिया के नाम से विख्यात बलिया में कल एक अनोखी घटना सुर्खियों में हैं। यहां पर एक विवाह समारोह में खाने की की प्लेट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि बेहद गमगीन माहौल में लड़की किसी तरह से अपनी ससुराल विदा की गई।
बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर पश्चिम में शनिवार की रात बरात में खाने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने विशाल पटेल (20) की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। किसी तरह से शादी कर दुल्हन की विदाई कराई गई।
हरिकिशुन पटेल की लड़की संगीता का शनिवार को विवाह था। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से शिव जी पटेल के यहां से बरात आई हुई थी। दूल्हा शिव शंकर पटेल द्वारपूजा की रस्म में बैठा था। जहां खाने-पीने की व्यवस्था थी वहां गांव के ही यादव बस्ती के कुछ युवक भोजन करने पहुंचे। भोजन परोस रहे युवकों ने उन्हें रोक कर कहा कि अभी पत्तल घट गया है। कुछ देर में आ जाएगा। इस पर यादव बस्ती के युवक आग बबूला हो गए। खाना खिलाने वाले युवकों व यादव बस्ती से आए लोगों के बीच कहासुनी हो गई। यादव बस्ती के युवक कुर्सी चला कर खाना खिलाने वाले युवकों को मारने लगे। इस पर कुछ लोग पहुंच कर बीच बचाव कर मामला शांत करा दिए। युवक ने यह घटना जाकर अपनी बस्ती में बताई।