नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है लेकिन दुनिया क्रिकेट की बजाए फुटबॉल ज्यादा लोकप्रिय है इस समय दुनिया भर की नजरें रूस में हो रहे फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण पर लगी हुई हैं। इस विश्वकप में लियोनल मेसी, नेमार और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये दिग्गज तो फुटबॉल के खेल के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन क्रिकेट की बात करें तो कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर भी हैं जो फुटबाल के मैदान में भी हाथ आजमा चुके हैं, आइए आपको रूबरू करवाते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स से जिन्होंने क्रिकेट के अलावा फुटबॉल में भी हिस्सा लिया है
विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रिचर्ड्स चार बार 1975, 1979, 1983 और 1987 में क्रिकेट विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने देश के लिए 121 टेस्ट मैच और 187 वनडे मैचों का प्रतिनिधित्व करने वाले रिचर्ड्स अपने देश के लिए फुटबॉल मैच भी खेल चुके हैं। 1974 में रिचर्ड्स 20 साल के थे तब उन्होंने फुटबॉल विश्व कप क्वॉलिफायर में एंटिगुआ के लिए फुटबॉल मैच भी खेला था।