सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफ़िस पर पहले वीकेंड में सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर तहलका तो मचा दिया था लेकिन साथ ही इस फिल्म के सामने एक बड़ी चुनौती सोमवार के कलेक्शन को लेकर थी। दबंग खान इस कसौटी पर पूरी तरह खरे तो नहीं उतरे हैं लेकिन पोजीशन बचाए रखी है।
रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 ने रिलीज़ के चौथे दिन यानि सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 14 करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 29 करोड़ 17 लाख से ओपनिंग ली थी यानि छुट्टी के बाद सप्ताह के सामान्य दिनों में ये 51.18 प्रतिशत की गिरावट है। ये बड़ी गिरावट मेट्रो सिटीज़ में दर्ज़ की गई है लेकिन सलमान के गढ़ यानि सिंगल स्क्रीन सिनेमा में रेस 3 अब भी मजबूती से जमी हुई हैं।