देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूट AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने MBBS एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं. इसी के साथ 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं. पहले खबरें थी कि aiims शाम 6 बजे नतीजे जारी करेगा. लेकिन ये नतीजे कुछ समय पहले जारी किए जा चुके हैं. परीक्षा में शामिल रहे लाखों उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम aiims की वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं. कुल 4 छात्रों ने परीक्षा में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.
बता दे कि aiims ने इस परीक्षा का आयोयजन पिछले माह 26 और 27 मई को दो शिफ्टों में किया था. जिसमे 2 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित रहे थे. इस परीक्षा का आयोजन 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए किया गया था. जो चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई माह में दाख़िले के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा.
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम…
– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
– अब आपको AIIMS MBBS 2018 Result के लिंक पर क्लिक करना होगा.
– यहां आपसे स्वयं के रोल नंबर सम्बंधित जानकारी मांगी जाएगी. आप इसे दर्ज करें.
– जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.