अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनके सेल्फी फीचर्स आपको काफी पसंद आएंगे। बेहतरीन फीचर्स वाले इन फोन्स के लिए आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत देनी होगी। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Xiaomi Redmi Note 5: कीमत 9,999 रुपये
रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 3 / 32 और 4 रैम जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश दिया गया है, जिससे अंधेरे में भी सेल्फी का मजा उठाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है।
Oppo Realme 1: कीमत 8,990 रुपये से शुरू
‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन 3/32, 4/64 और 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।