जैकलीन ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया क्रूर, कहा- हर हफ्ते सब बदल जाता है

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का मानना है कि मनोरंजन जगत क्रूर बिजनेस है जहां हर शुक्रवार चीजें बदलती हैं. उनका मानना है कि इस इंडस्ट्री में सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं है.

जैकलीन ने साल 2009 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘अलादीन’ से की थी. शुरुआत में उनका करियर सही नहीं चला था, लेकिन अब वो काफी सफल हैं. उन्होंने ‘किक’, ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल’ और ‘रेस’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

उन्होंने आइएनएस से कहा- ‘एंटरटेंमेंट क्रूर बिजनेस है, जहां हर शुक्रवार चीजें बदल जाती हैं. सफलता का यहां कोई फॉर्मूला नहीं है, लेकिन हर हफ्ते आप असलियत से रू-ब-रू होते हैं.’

‘कभी-कभी हम हत्तोसाहित हो जाते हैं क्योंकि हर शुक्रवार फैंस, लॉयलटी बदल जाते हैं और जब सब सही चल रहा होता है तो हम यह भूल जाते हैं कि आप किसी भी वक्त विफल भी हो सकते हैं.’

 

उन्होंने कहा कि वो वही ब्रान्ड एंडोर्स करती हैं, जिनपर उन्हें विश्वास होता है. मैंने कई बार उन एंडोर्समेंट्स को मना किया है, जो मुझे बहुत पैसा दे रहे थे क्योंकि मैं वो प्रोडक्ट कभी यूज नहीं करूंगी. मैं अपने फैंस के प्रति ईमानदार हूं. मैं अपने 18 मिलियन फैंस को वो यूज करने नहीं कह सकती, जो मैं खुद नहीं करती. मैं दिल से सोचती हूं.

जैकलीन की ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जैकलीन के अलावा सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी दओल, साकिब सलीम और डेजी शाह हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com