नरम पड़े ड्रैगन के तेवर, सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर चीन हुआ राजी

भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद से आई तल्खी के बाद अब दोनों देश रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं। बीजिंग और नई दिल्ली द्विपक्षीय सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। इसके तहत विदेशों में काम कर रहे भारतीय प्रोफेशनल्स और कामगारों को प्रोटेक्ट किया जा सकेगा।

भारतीय दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि बीजिंग में 28-29 मई को हुई दो दिवसीय बातचीत में इस मामले पर सहमति बनी।

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (इकनॉमिक डिप्लोमसी एंड स्टेट डिविजन) विनोद के. जैकब के नेतृत्व में आए भारतीय प्रतिनिधिमंडल और चीन के मानव संसाधन मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मा हेजू के नेतृत्व में चीनी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर बातचीत करने पर सहमति बनी।

दोनों पक्षों ने इस मसले पर विस्तृत चर्चा की और अगले कदम के बारे में भी विचार किया। अगले दौर की बातचीत अगले साल हो सकती है और वह औपचारिक वार्ता होगी।

अभी तक भारत ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 18 देशों के साथ सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट साइन किए हैं। फिलहाल भारत इसके लिए ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, पेरू और थाईलैंड के साथ बातचीत कर रहा है। द्विपक्षीय सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट का मकसद विदेशों में काम कर रहे भारतीय प्रोफेशनलों, स्किल्ड वर्कर की सुरक्षा और फायदा सुनिश्चित करना होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com