दहेज़ लेना और दहेज़ देना दोनों ही अपराध माने जाते है और दोनों ही केस में कानूनन कार्यवाही होती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जो दहेज़ को लेकर ही खोला गया है. जी हाँ, हमारे समाज के कई ऐसे लोग है जो दहेज़ को लेकर बिजनेस खोलकर बैठे है. एक ऐसा बिजनेस जो किराए पर दहेज देता है. जी हाँ, किराए पर दहेज़. इस बिजनेस को चीन में खोला गया है और इसे खोलने के पीछे का मकसद भी बहुत ही लाजवाब है. जी दरअसल में चीन में दहेज़ भारत की तरह ही एक समस्या है जिससे निपटने के लिए चीन ने एक सस्ता वर्जन तैयार किया, जिसके अनुसार गरीब लोगो को उनकी बेटियों की शादी के दौरान दहेज़ के पैकेज दिए जाते है जो बहुत ही अजीब होते है.
जो लोग गरीब होते है वह इस दहेज़ के बिजनेस में हाथ डालते है और अपनी बेटी की शादी करवाते है. दहेज़ देने वाली कम्पनी ने अपने पैकेज भी निर्धारित किए है जिनमे एक पैकेज 16 हजार डॉलर नगद और मर्सीडीज कार का है तो वहीँ दूसरा 1100 डॉलर और एक सेडान गाड़ी का है. ऐसे ही और भी कई पैकेज है. आपको ये भी बता दें कि यह दहेज़ कम्पनी केवल फोटो क्लिक करवाने और दुनिया को दिखाने के लिए लोगो को दहेज़ देती है इस्तेमाल करने के लिए नहीं. यह बहुत ही अजीब है लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी है जो ऐसा करते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal