बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस कहलाने वाली आलिया भट्ट पिछले काफी दिनों से रणबीर कपूर के साथ अफेयर के कारण सुर्खियों में चल रही हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्रास्त्र’ में साथ नजर आने वाले हैं. पहली बार ये दोनों ही स्टार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों में करीबियां बढ़ गई और अब दोनों साथ में ही स्पॉट होते हैं. हाल ही में आलिया ने अपनी एक दिली इच्छा ज़ाहिर की हैं.
दरअसल आलिया रणबीर कपूर के पापा यानी ऋषि कपूर के साथ फिल्म करना चाहती हैं. जी हाँ… हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वो एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ काम करने को बेताब हैं. वैसे आलिया इससे पहले भी ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकी हैं. साल 2016 में आई फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में आलिया ऋषि कपूर के साथ ही नजर आई थी.
आपको बता दें आलिया और रणबीर पिछले कुछ दिनों से लगातार साथ में स्पॉट हो रहे हैं. सोनम कपूर की शादी में भी दोनों साथ में शामिल हुए थे इस दौरान रणबीर और आलिया की एक-दूसरे पर से नजरे भी नहीं हट रही थी.