नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह का मानना है कि सेक्स गंदा नहीं बल्कि प्यारा सा एहसास होता है जिसे सिर्फ महसूस किया जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’ के स्क्रीनिंग के अवसर पर रणवीर ने कहा कि लंबे समय से हमारे देश में लोग सेक्स के बारे मे बात करने से हिचकिचाते रहे हैं.
रणवीर ने आगे कहा, ‘लोग इसे दरवाज़ो के पीछे छुपा रखते हैं मानों जैसे कि यह एक काला दाग हो समाज पर. मैं इस टॅापिक को लोगों के करीब ले जाना चाहता हूं ताकि लोग इस बारे में खुल कर बात करें. बच्चों को सेक्स इससे जुड़ी जानकारियां और शिक्षा दी जानी चाहिए.’