केजरीवाल ने ‘COW WALK’ से पीएम मोदी का उड़ाया मजाक

अरविंद केजरीवाल ने कार्टून शेयर करके गुजरात की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार (22 जुलाई) को यह कार्टून पोस्ट किया। इसमें गुजरात मॉडल का मजाक उड़ाया गया है। कार्टून में गाय को लोगों के ऊपर चढ़कर जाते दिखाया गया है। आसपास खड़े लोग ‘COW WALK’ चिल्ला रहे हैं। कार्टून के जरिए केजरीवाल ने गुजरात में हुई दलितों की पिटाई का मुद्दा उठाया है। वहां पर मरी हुई गाय की चमड़ी निकालने के आरोप में एक दलित परिवार की पिटाई का मामला सामने आया था। इसके बाद गुजरात में विरोध प्रदर्शन हुए और कई लोगों ने तो सुसाइड भी करने की भी कोशिश की। पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ लिया है।

केजरीवाल ने 'COW WALK' से पीएम मोदी का उड़ाया मजाक

पीएम मोदी दलित विरोधी है

केजरीवाल शुक्रवार (22 जुलाई) को दलित परिवार से मिलने के लिए गुजरात भी गए थे। केजरीवाल ने उनसे उनकी हालत के बारे में पूछा और कहा कि जो भी जिम्‍मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्‍होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है। केजरीवाल बोले, ‘पुलिस कार्रवाई क्‍यों नहीं कर रही है। य‍ह दिखाता है कि सरकार इसमें शामिल हैं। गुजरात की राज्‍य सरकार दलित विरोधी है। गुजरात सरकार राज्‍य में दलितों को दबाना चाहती है। इस तरह की घटनाएं रूकनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

ARVIND KEJRIWAL

देखिए केजरीवाल ने क्या कार्टून पोस्ट किया था। और उसपर लोगों के कैसे-कैसे रिएक्शन आए-

केजरीवाल ने इस कार्टून को रीट्वीट किया था।

http://twitter.com/NaMoKsath/status/756388790210396160

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com