बीसीसीआई ने हाल ही में अफगानिस्तान के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. साथ ही आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की गई है. अंजिक्य रहाणे को, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है, लेकिन इसके साथ ही रहाणे को वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू और सिद्धार्थ कौल को जगह दी गई है, लेकिन अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर किए जाने से क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी चयनकर्ताओं के इस फैसले को पचा नहीं पा रहे हैं. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ”अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम से बाहर किया जाना एक कड़ा फैसला है. मैं रायडू की जगह हर हाल में रहाणे को चुनाव करता. अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड की पिचों पर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड में रहाणे का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.”
बता दें कि अंबाती रायडू वर्तमान में आईपीएल 2018 में चेन्नई टीम की तरफ से खेल रहे हैं और यहां उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार हैं. वह अबतक खेले गए 10 मैचों में 42.30 की औसत से 423 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 151.61 का है.
वहीं, अजिंक्य रहाणे 80 वनडे मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बना चुके हैं. हालांकि, अंतिम कुछ मैचों में अजिंक्य रहाणे बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा था. उन्होंने 6 मैचों में 140 रन बनाए थे. 79 नाबाद उनका अधिकतम स्कोर था, लेकिन यदि पिछले एक साल के उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो सौरव गांगुली की बात से सहमत हुआ जा सकता है.
पिछले एक साल में अजिंक्य रहाणे ने 17 वनडे में 725 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.33 का रहा है. इसमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक शतक भी शामिल है. पिछले साल अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 244 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 140, श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 5 और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 मैचो में 336 रन बनाए थे.
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में अंदर-बाहर होते रहे हैं और इसने उनके आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंचाई है. कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल 29 वनडे खेले हैं जबकि अजिंक्य रहाणे केवल 17 मैच ही खेल पाए हैं.