अपनी ज़िंदगी में इन परिस्थितियों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करे

अपनी ज़िंदगी में इन परिस्थितियों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करे

क्या कभी आपको ऐसा महसूस हुआ है कि आपके पास जो अभी है आप उससे बेहतर डिजर्व करते है. यदि हां तो आज से ही तय करे कि उन चीजों को सहन करना है या नहीं जो आपको नीचे लाती है. हम सिर्फ एक बार जीते है और यदि सही तरह से जीवन व्यतीत किया जाएगा तो एक बार भी पर्याप्त होता है.अपनी ज़िंदगी में इन परिस्थितियों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करे

इसके लिए पहले अपनी जिंदगी में झांकिए. अपमानजनक संबंधों को कभी भी बर्दाश्त न करे. अपमानजनक रिश्ते की पहचान यह है कि इसमें साथी का डर बना रहता है. यदि आपको अपने साथी से शारीरिक, भावनात्मक या यौन शोषण के लगातार संकेत मिल रहे है तो उससे दूर जाने में भलाई है. रिश्ते में वफादारी जरूरी है, बेवफाई को बर्दाश्त न करे. एक ईमानदार जीवन जीना अमूल्य होता है.

यह आपके साथ-साथ दूसरों को भी शांति का एहसास कराता है. अनादार या असभ्य लोगों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करे. किसी का अनादार न करे, और अपने साथ होने भी न दे. अगर आप नौकरी से खुश नहीं है तो आज से ही नई नौकरी की तलाश शुरू कर दे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com