चीन में इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट का विरोध, कहा-जो देखना था वही नहीं दिखा

चीन में अनोखा इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट हुआ। लेकिन लोगों ने तारीफ करने के बजाए सोशल मीडिया पर गालियां देनी शुरू कर दीं। लोगों का कहना है कि इस कॉन्टेस्ट में वो दिखा ही नहीं, जो दिखना चाहिए। फ्रस्ट्रेट कर रहा है ये कॉन्टेस्ट।
international breast model contest

लोगो का विरोध इस संबंध में रहा कि इस कॉन्टेस्ट में वो दिखा ही नहीं, जो दिखना चाहिए. इसके चलते ही यह भी कहा गया कि यह कांटेस्ट फ्रस्ट्रेट कर रहा है. एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं है जो एक इंटरनेशनल लेवल का हो. साथ ही यह भी सुनने को मिला कि यह सस्ते में निपटा दिया गया है. लोगो का आक्रोश “जो दिखाना था, वह नहीं दिखाया” को लेकर बहुत अधिक बढ़ते देखा गया.

क्या है इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट

international breast model contest1

बता दे कि यह कांटेस्ट पिछले 6 सालों से चीन के एनहुई में हो रहा है, और इस बार यहाँ मदर्स ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में कॉन्फिडेंस बढाकर और उन्हें ब्रेस्ट के प्रति अवेयर करना है. इस वर्ष इस ख़िताब को एक माँ ने ही जीता है.

मदर्स ने भी लिया हिस्सा…
– पिछले 6 सालों से हो रहे इस कॉन्टेस्ट में मदर्स ने भी हिस्सा लिया। ये चीन के एनहुई में हुआ।
– इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद महिलाओं में कॉन्फिडेंस बढ़ाना और उन्हें ब्रेस्ट के प्रति अवेयर करना है।
– इस बार का खिताब भी एक मां ने ही जीता। हालांकि, उनका नाम अभी जाहिर नहीं किया गया है।
– कॉन्टेस्ट से पहले लड़कियों ने एक-दूसरे के साथ बहुत बातें कीं, ताकि कॉन्टेस्ट के हर पहलू को जाना जा सके।
– इस कॉन्टेस्ट में वैसे तो जज बॉडी लैंग्वेज भी देखते हैं, लेकिन कॉन्टेस्ट का मेन फोकस ब्रेस्ट पर ही होता है।
international breast model contest2
 
लोगों ने दी गालियां
– सोशल मीडिया पर इस कॉन्टेस्ट को जमकर गालियां मिल रही हैं।
– लोग कह रहे हैं कि जो देखना था, वो तो इसमें दिख ही नहीं रहा।
– एक यूजर ने कहा कि ये लड़कियां सस्ती पब्लिसिटी चाह रही हैं, इसलिए एेसा कर रही हैं। लोग फ्रस्टेट हो रहे हैं।
– लोग आरोप लगा रहे हैं कि चीन हर चीज को इंटरनेशनल बता देता है। इसमें एेसा कुछ नहीं कि देखा जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com