भारतीय रेलवे जल्द ही यात्री डिब्बों की सूरत बदलने जा रही है। इन डिब्बों को वर्ल्ड क्लास लुक देने और आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के कलर शेड में रंगा जा रहा है।

बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए रंग में रंगे रेल डिब्बों का मुआयना लिया।
रेल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन (एनआईडी) के साथ मिलकर रेलवे इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। डिब्बों को रंगने के लिए हल्के रंगों का प्रयोग किया जा रहा है।
विभिन्न श्रेणियों के अनुरूप डिब्बों का रंग भी अलग-अलग रखा गया है। इसकी शुरुआत महिला स्पेशल गाड़ियों के रंग बदलने से करने की योजना है।
चार अलग-अलग डिजाइन में तैयार कोच रेलवे स्टेशन पर लाए गए थे। हर डिब्बे को नया लुक देने पर करीब 70,000 रुपये का खर्च आएगा।
रेल मंत्री ने चारों डिजाइन का मुआयना किया। जल्द ही डिजाइन को फाइनल कर इस पर काम शुरू किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal