हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ का नया चेहरा सामने आया है . जम्मू-कश्मीर के कृषि विभाग में नौकरी करने वाला शाहिद दरअसल आतंकियों को धन मुहैया करवाता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में जो आरोप पत्र दाखिल किया उससे यह खुलासा हुआ है. शाहिद पर अपने पिता सलाहुद्दीन से पैसा लेकर आतंकियों को देने का आरोप है .शाहिद को गत वर्ष अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था.
उल्लेखनीय है कि एनआईए ने पटियाला हाउस स्थित विशेष जज पूनम बांबा के सामने एनआईए एक्ट व अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की. मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी.मिली जानकारी के अनुसार शहीद के पास अमेरिका से ऑनलाइन पैसा आता था. उसे यह पैसा सऊदी अरब में छिपे आतंकी एजाज अहमद भट को अमेरिकी मनी ट्रांसफर कंपनी के माध्यम से भेजता था. यूसुफ भट से टेलीफोन से संपर्क करता था.
आपको बता दें कि इस के पूर्व एनआईए ने अप्रैल 2011 में हवाला के माध्यम से पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में पैसा भेजे जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. यह पैसा वाया दिल्ली होते हुए कश्मीर जाता था. इस राशि का उपयोग आतंकवाद की फंडिंग के लिए होता था. इस मामले में अब तक दो आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal