92 फीसदी रेप मामलों में अपने ही बनते हैं हैवान: शिवराज

92 फीसदी रेप मामलों में अपने ही बनते हैं हैवान: शिवराज

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चार महीने की मासूम का रेप करके उसकी हत्या कर दी गई है। घटना इंदौर के ऐतिहासिक स्थल राजवाड़ा की है, जहां बच्ची के रिश्तेदार ने ही उसके साथ ये दरिंदगी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को अंजाम पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूर एक बिल्डिंग श्रीनाथ पैलेस की बेसमेंट में दिया गया। 92 फीसदी रेप मामलों में अपने ही बनते हैं हैवान: शिवराज

 

इंदौर की घटना ने आत्मा को हिलाकर रख दिया है। इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य। समाज को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हम सुनिश्चित करेंगे की उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं झकझोर देती है, जब ये सामने आता है कि पिता ने ही अपनी बच्ची का रेप किया। 

शिवराज ने कहा कि 92 फीसदी रेप मामलों में अपने ही पीड़ितों को अपना शिकार बनाते हैं। मैं मांग करता हूं कि ऐसा बिल पास किया जाए, जिसमें दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सके।

15 मिनट तक किया रेप फिर जमीन पर पटका

आरोपी ने करीब 15 मिनट तक दुष्कर्म किया और फिर मासूम को जमीन पर पटक कर मार दिया। पुलिस ने बताया कि सिरफिरा सोते हुए मां और पिता के बीच में से बच्ची को लेकर गया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह सुबह करीब 5 बजे बच्ची को साइकिल पर कहीं ले जा रहा था। 

आरोपी बच्ची की मां का मौसा है और ऐसा माना जा रहा है कि उसने बदले की आग में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही मामले में पुलिस से भी बड़ी चूक हुई है। दरअसल, आरोपी ने शर्मनाक हरकत करने से पहले बच्ची की मां से हाथापाई की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से डंडे मारकर भगा दिया, लेकिन अगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती, तो शायद वो मासूम आज जिंदा होती। 

सूचना मिलने के बाद लड़की का मामा मौके पर पहुंच गया और उसने देखा कि बेसमेंट में हर तरफ खून फैला हुआ था। 

मां ने सुनाई आपबीती 

मां ने कहा कि जब वह रात 3 बजे उठी तो बच्ची उसके पति और उसके बीच में ही सो रही थी, लेकिन जब वह 5.30 बजे उठी तो बच्ची वहां से गायब थी। इसके बाद घर में तनाव का माहौल बन गया और परिजन पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के लिए पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ दुर्रव्यवहार किया और उन्हें कहा कि सुबह आना। 

मौत की सजा का आएगा प्रावधान
बच्चियों के साथ रेप की वारदातें पिछले कुछ दिनों में ज्यादा बढ़ गई हैं। इससे पहले कठुआ और उन्नाव रेप कांड ने देश को हिला कर रखा दिया है और इस घटना से देश एक बार फिर शर्मसार हुआ है। 12 साल तक के बच्चों से दुष्कर्म करने वाले दोषियों को मौत की सजा का प्रावधान संबंधी अध्यादेश कैबिनेट में आ सकता है।

ऐसा तय माना जा रहा है कि पोक्सो एक्ट में संसोधन करके फांसी की सजा संगीन घटनाओं में दी जा सकेगी। अभी पोक्सो में दोषियों को ताउम्र कैद या कम से कम सात साल की सजा दी जाती है, लेकिन केंद्र की मंजूरी मिलते ही यह कानून लागू हो जाएगा।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com