इंदौर की घटना ने आत्मा को हिलाकर रख दिया है। इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य। समाज को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हम सुनिश्चित करेंगे की उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं झकझोर देती है, जब ये सामने आता है कि पिता ने ही अपनी बच्ची का रेप किया।
शिवराज ने कहा कि 92 फीसदी रेप मामलों में अपने ही पीड़ितों को अपना शिकार बनाते हैं। मैं मांग करता हूं कि ऐसा बिल पास किया जाए, जिसमें दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सके।
15 मिनट तक किया रेप फिर जमीन पर पटका
आरोपी ने करीब 15 मिनट तक दुष्कर्म किया और फिर मासूम को जमीन पर पटक कर मार दिया। पुलिस ने बताया कि सिरफिरा सोते हुए मां और पिता के बीच में से बच्ची को लेकर गया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह सुबह करीब 5 बजे बच्ची को साइकिल पर कहीं ले जा रहा था।
आरोपी बच्ची की मां का मौसा है और ऐसा माना जा रहा है कि उसने बदले की आग में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही मामले में पुलिस से भी बड़ी चूक हुई है। दरअसल, आरोपी ने शर्मनाक हरकत करने से पहले बच्ची की मां से हाथापाई की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से डंडे मारकर भगा दिया, लेकिन अगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती, तो शायद वो मासूम आज जिंदा होती।
सूचना मिलने के बाद लड़की का मामा मौके पर पहुंच गया और उसने देखा कि बेसमेंट में हर तरफ खून फैला हुआ था।