भारत में रिलायंस जियो के आने के बाद भी एयरटेल 4G/3G डाउनलोड स्पीड के मामले में टॉप पर बना हुआ है। वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कड़ी प्रतिस्पर्धा में होने के बावजूद एयरटेल टॉप का स्थान हासिल करने में सफल रहा है। ओपेनसिग्नल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो जहां 4G उपलब्धता के मामले में टॉप पर रहा है। बाकी सभी बड़े 4G प्रोवाइडर्स ने LTE उपलब्धता को 65 प्रतिशत तक हिट कर लिया।
एयरटेल ओवरआल स्पीड में नंबर 1: औसत स्पीड के मामले में, एयरटेल को 3G/4G स्पीड अवार्ड के साथ ओवरआल स्पीड का अवार्ड भी मिला है। एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड 9.31 एमबीपीएस रही। वहीं, आइडिया सेल्युलर 7.27 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वोडाफोन 6.98 एमबीपीएस के साथ तीसरे और जियो 5.13 एमबीपीएस के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा। लेकिन फिर भी ओपेनसिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार जियो ओवरआल स्पीड के मामले में सबसे प्रतिस्पर्धिक रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका 4G एक्सेस ज्यादा है। ओवरआल स्पीड में, जियो की डाउनलोड स्पीड 5.1 एमबीपीएस और एयरटेल की 6 एमबीपीएस रही।