अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के बाहरी इलाके में बुधवार को एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान उत्तरी अल्जीरिया में एक खेत क्षेत्र से टेकऑफ़ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इस दुर्घटना में करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अभी तक नहीं कह सकते कि कितने लोगों की मृत्यु हुई है. दुर्घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है और रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, इल्यूशिन श्रेणी के विमान की क्षमता करीब 120 लोगों को लेकर जाने की है. सूत्र ने अपनी पहचान नहीं बताई. नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद आचूर ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्लेन सैनिकों को ले जा रहा था.
अल्जीरिया प्रेस सर्विस ने कहा है कि इल्यूशिन श्रेणी का विमान दक्षिण पश्चिमी अल्जीरियाई शहर बेचर की ओर जा रहा था. आपात सेवाओं को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है.