विरोध के दौरान चेन्नई के इस खिलाड़ी ने मैदान पर तोड़ दिया लैपटॉप!

आइपीएल में चेन्नई और कोलकाता के मैच के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा मंगलवार को टीवीके के समर्थकों और तमिल निर्देशकों के नए फोरम ने आइपीएल का विरोध करने का फैसला किया। इस बीच मैदान पर मौजूद एक खिलाड़ी ने भी तोड़ फोड़ कर दी है। हालांकि उसने ये तोड़ फोड़ जानबूझकर नहीं की। ये तोड़ फोड़ की चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने।

वॉटसन ने तोड़ा लैपटॉप

चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन का लक्ष्य दिया। इस बड़ी चुनौती का पीछा करने उतरे चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और अंबाती रायडु ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआती दो ओवरों में 30 रन कूटे, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस बीच, टॉम कुरन (2/39) ने वॉटसन (42) को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। वॉटसने ने 42 रन की अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 3 ही चौके लगाए। वॉटसन ने टॉम कुरन के ओवर की पहली गेंद (5.1) पर छक्का लगाया और गेंद सीधे मैदान के बाहर रखे लैपटॉप पर जा लगी और लैपटॉप टूट गया। गेंद इस लैपटॉप पर उतनी जोर से लगी कि लैपटॉप की स्क्रीन दो फाड़ हो गई। 

बिलिंग्स ने बनाया मैच

धौनी ने इस मैच में बिलिंग्स को जगह दी। उन्होंने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया। उन्होंने 21 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। आखिरी दो ओवर में चेन्नई को 27 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर में बिलिंग्स ने कुरन की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। इसी ओवर में कुरन ने उन्हें आउट करके टीम को राहत दिलाई। वह छक्का जड़ने की कोशिश में उथप्पा को कैच दे बैठे। आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रन दरकार थी और पिछले मैच के हीरो ड्वेन ब्रावो पर सारा दारोमदार था।

आखिरी ओवर का रोमांच

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आश्चर्यजनक रूप से कुलदीप यादव की जगह विनय कुमार को आखिरी ओवर फेंकने को दे दिया। उनकी पहली गेंद पर ब्रावो ने छक्का लगाया और यह गेंद नोबॉल हो गई। फिर अगली दो गेंदों पर क्रमश: दो और एक रन बना। अगली गेंद वाइड थी। इस तरह ओवर में आधिकारिक रूप से अब तक दो गेंद हुई थीं और 11 रन बन चुके थे। अगली दो गेंदों पर दो रन बने और फिर अगली गेंद पर रवींद्र जडेजा (नाबाद 11) ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। ब्रावो भी 11 रन पर नाबाद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com