समर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये स्लीव्स

समर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये स्लीव्स

कपड़ों का फैशन हमेशा ट्रेंड के हिसाब से बदलता रहता है. सभी लड़कियां हमेशा लेटेस्ट फैशन फॉलो करना पसंद करती हैं. आजकल लड़कियों में  नए-नए स्लीव्स का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इन गर्मियों में स्लीव्स के साथ नए स्टाइल कैरी करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ स्लीव्स के डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं. समर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये स्लीव्स

1- गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए रफल स्लीव्स बेस्ट होती हैं.  आप रफल स्लीव्स को टोप, डेनिम स्कर्ट्स, जींस और क्यूलॉट्स पैन्ट्स के साथ कैरी कर सकती हैं. 

2- आजकल लड़कियां बेल स्लीव्स काफी पसंद कर रही हैं. आप इन स्लीव्स को टॉप के साथ प्रिंटेड पेंट्स और ओवर साइज सनग्लासेस के साथ कैरी कर सकती हैं. ये आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देते हैं. 

3- किमोनो स्लीव्स को पहनकर आप ऑफिस या पार्टी कहीं भी जा सकते हैं. ये स्लीव्स आपको सभी जगहों पर स्टाइलिश लुक देते हैं. 

4- पफ स्लीव्स को आप हर तरह की आउटफिट के साथ कैरी कर सकती है. ये स्लीव्स आपके सभी आउटफिट्स  को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकते है.

4- फ्लेयर्ड स्लीव्स सभी लड़कियों पर अच्छी लगती है. आप इन स्लीव्स को किसी भी स्पेशल ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com