विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से आज मुलाकात की. इससे पहले सुषमा ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने परस्पर हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. तीन दिन की यात्रा पर यहां आईं सुषमा ने नौवें भारत-जापान रणनीतिक वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों से जुड़ी सभी पहलुओं की समीक्षा की. विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली जापान यात्रा है.
सुषमा ने कहा, विदेश मंत्री कोनो और मैंने काफी सार्थक बातचीत की. इसमें द्विपक्षीय, आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दे शामिल थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत, जापान को एक ‘स्वाभाविक सहयोगी’ मानता है और कई क्षेत्र हैं जिसमें दोनों देश द्विपक्षीय लाभ के लिये काम कर सकते हैं. सुषमा ने कहा कि स्मार्ट सिटी, स्टार्टअप इंडिया तथा कई ऐसी योजना हैं, जिसमें जापानी उद्यमियों के लिये काफी अवसर हैं. उन्होंने, हम इस बात से खुश हैं कि जापान का भारत में निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में निवेश बढ़ रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal