जिनका किया रेप उन्हीं से करनी पड़ी शादी , ऐसी क्या मज़बूरी……

जेल जाने से बचने के लिए तुर्की में हजारों बला‍त्‍कारी पीड़‍ितों से शादी कर रहे हैं। यह चेतावनी तुर्की के सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने दी। तुर्की में यौन अपराधों पर नजर रखने वाले सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपील्‍स डिपार्टमेंट के हेड मुस्‍तफा डेमिरदाग ने कहा कि लगभग 3 हजार ऐसी शादियों आधिकारिक रूप से रजिस्‍टर्ड हुई है।

यौन अपराधों को रोकने और इसकी जांच के लिए गठित एक संसदीय आयोग को संबोधित करते हुए मुस्‍तफा ने ऐसे कई मामलों के अध्‍ययन का उल्‍लेख किया जिसमें उन्‍होंने पाया कि कई वयस्‍कों और पांच साल तक के बच्‍चों तक को प्रभावित किया है।

ankara_11_07_2016

बलात्कारियों से नहीं करना चाहती शादी

एक विशेष मामले में, एक लड़की का अपहरण किया गया और तीन लोगों ने उसका बलात्‍कार किया लेकिन उनमें से एक बलात्‍कारी ने उससे शादी कर ली तो तीनों लोगों पर भी अपराध का मामला हटा लिया गया था।

वे कहते हैं ‘इस तरह की शादी स्‍वीकार्य नहीं है। यह वाकई क्रूर बात है कि किसी को ऐसे व्‍यक्ति के साथ शादी करने के लिए और अपना सारा जीवन उसके साथ बिताने के लिए मजबूर करना जिससे वह शादी नहीं करना चाहती है।’

अपील्‍स डिपार्टमेंट के अनुसार, इसी तरह के अपराधों के अपराधियों को 16 साल की सजा मिल सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com