कंगना रनौत का हिमाचल प्रदेश के मनाली वाला घर बनकर तैयार हो चुका है. इस बंगले का कंगना ने कार्तिकेय निवास रखा है. इस नाम को रखने के पीछे खास वजह है. दरअसल, कंगना के बंगले के सामने कार्तिक स्वामी का प्राचीन मंदिर है. एक्ट्रेस की ईश्वर के प्रति आस्था है, इसलिए बॉलीवुड क्वीन ने इस घर का नाम भगवान के नाम पर रखा है.पिछले दिनों कंगना के घर में गृह प्रवेश की पूजा हुई. इस पूजा में कंगना समेत परिवार के सभी लोग पूजा में शामिल हुए. उनकी बहन रंगोली बेटे पृथ्वीराज के साथ पूजा में शामिल हुईं.
पूजा की एक तस्वीर ट्विटर पर उनके फैन क्लब ने शेयर की है. फैन क्लब की मानें तो तस्वीर कंगना के नए घर में गृह प्रवेश पूजा के दौरान की ही है. आपको बता दें कि कंगना मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी की हैं.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उनके मनाली वाले घर की तस्वीरें वायरल हो रही थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना का ये बंगला 30 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है.
कंगना ने ‘क्वीन’ की सक्सेस के बाद मनाली में 10 करोड़ की जमीन खरीदी थी. इसके बाद इस लग्जरी प्रॉपर्टी को तैयार करने में करीब 4 साल का वक्त लगा. आर्ट अमेनिटीज से सजे इस विंटेज हाउस की चर्चा अब आर्किटेक्ट भी करने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि इस लैविश हाउस में 8 कमरे और टॉप ग्लास रूफ डिजाइन किया गया है. हर कमरे में बड़ा विंडो व्यू दिया गया है. जिसमें पहाड़ों की खूबसूरती का हर पल नजारा आंखों के सामने रहे. इसके अलावा फिटनेस फ्रीक कंगना ने इस घर में जिम रूम और अलग से योग रूम भी बनवाया है