बरेली में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम से भिड़े अवैध स्लाटर हाउस चलाने वाले, पथराव
बरेली में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम से भिड़े अवैध स्लाटर हाउस चलाने वाले, पथराव

बरेली में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम से भिड़े अवैध स्लाटर हाउस चलाने वाले, पथराव

बरेली। उत्तर प्रदेश में सरकार का अवैध स्लॉटर हाउस के खिलाफ अभियान जारी है। बरेली में नगर पंचायत की जमीन पर चल रहे अवैध स्लाटर हाउस को तोडऩे पहुंची प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम के साथ ही पुलिस को इनके विरोध का सामना करना पड़ा। इसके संचालकों ने पुलिस तथा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम के सदस्यों के साथ मारपीट करने के साथ वाहनों पर पथराव भी किया।बरेली में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम से भिड़े अवैध स्लाटर हाउस चलाने वाले, पथराव

बरेली के ठिरिया निजावत खां में नगर पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को तोडऩे के लिए प्रशासन और पुलिस बल के साथ उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम आज पहुंची। इसी बीच अवैध रूप से बूचडख़ाना चला रहे संचालक अपने गुर्गों के साथ मौके पर आ गए।

इस कार्रवाई का विरोध करने के साथ अधिकारियों से बदतमीजी की। वहां पर मौके से हटाए जाने पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल चौधरी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जेसीबी और पुलिस पर भी पथराव किया गया।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस बुलाकर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ा गया। वहीं मामले की पूरी जानकारी डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह को दी। एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण व एडीएम एसपी सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत की जमीन पर पूरे भवन को पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com