नोएडा। होशियारपुर में तीन तलाक के बाद पूर्व पति महिला को कार में अगवा कर मकान में ले गया। वहां आरोपी ने महिला को बीयर पिलाई और विरोध करने पर मारपीट कर दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो माह पहले हुआ था तलाक
मूलरूप से महोबा निवासी महिला होशियारपुर में रहती है। वह घर के पास किराना की दुकान चलाती है। महिला का दो माह पहले ही पति जमील से तलाक हुआ था। जमील ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा इलाके में रहता है। महिला ने जमील के खिलाफ कोर्ट में दहेज का मुकदमा डाला हुआ है।
समझौते की बात कह कर किया अगवा
महिला का आरोप है कि 2 मार्च की रात जमील उसकी दुकान पर कार लेकर पहुंचा। वहां पर उसने समझौते की बात कह कर उसे कार में बैठा लिया। कार में अगवा कर पति उसे सेक्टर-51 में ही एक कमरे पर ले गया। जहां जमील ने दुष्कर्म किया। सीओ श्वेताभ पांडेय का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal