वॉशिंगटन: पिछले कुछ समय से अपने-अपने व्यापारिक हितों को लेकर यूरोपीय यूनियन के देश और अमेरिका के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में इस्पात और एल्यूमिनियम के आयात पर टैक्स लगाया तो यूरोपीय संघ ने उनके कदम को गलत फैसला बताते हुए व्यापार युद्ध की संभावना तक जता दी. यूरोपीय यूनियन की आलोचना के बाद ट्रम्प ने उनके देशों की कारों पर टैक्स लगाने की चेतावनी दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यदि यूरोपीय संघ (ईयू) उसके इस्पात एवं एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क के प्रस्ताव के विरोध में कदम उठाएगा तो वह यूरोपीय कारों पर नया कर लगा देंगे. सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को इस्पात के आयात पर 25 फीसदी जबकि एल्यूमिनियम के आयात पर 10 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया था. ट्रंप का कहना था कि उनके इस कदम से घरेलू स्तर पर इन उद्योगों को लाभ पहुंचेगा. हालांकि, ट्रंप के इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके कई व्यापारिक साझेदार आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रंप के इस फैसले से व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है.
If the E.U. wants to further increase their already massive tariffs and barriers on U.S. companies doing business there, we will simply apply a Tax on their Cars which freely pour into the U.S. They make it impossible for our cars (and more) to sell there. Big trade imbalance!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 3, 2018
यूरोपीय संघ अमेरिकी सामानों पर लगाएंगे टैक्स
यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि वे हार्ले डेविडसन बाइकों, बरबन व्हिस्की और लेवी जींस सहित अमेरिकी सामान पर नए कर लगाएंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि ईयू वहां पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों पर कर बढ़ाएंगे, जो पहले से ही बहुत ज्यादा है तो हम अमेरिका में उनकी कारों पर कर लगाएंगे.’
अमेरिका को 800 बिलियन डॉलर का ट्रेड घाटा
यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कहा, अमेरिका को हर साल 800 बिलियन डालर का व्यापार घाटा हमारी ‘बहुत अधिक मूर्खता’ ट्रेड डील और पॉलिसीज के कारण हो रहा है. हमारे जॉब्स और दौलत दूसरे देशों को दिए जाते रहे हैं, जिन्होंने हमसे कई सालों तक फायदा उठाया है.
The United States has an $800 Billion Dollar Yearly Trade Deficit because of our “very stupid” trade deals and policies. Our jobs and wealth are being given to other countries that have taken advantage of us for years. They laugh at what fools our leaders have been. No more!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 3, 2018
12 लाख से ज्यादा बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन जैसी EU कारों का यूएस में हुआ आयात
यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के मुताबिक, अमेरिका में साल 2016 में बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन जैसी 12 लाख से अधिक यूरोपीय कारों का यहां आयात हुआ.