भारतीय टीम ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। अब दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी 2026 को राजकोट में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी फिटनेस पर अपडेट सामने आया है कि उनका स्कैन किया गया है। उनके रिब में दर्द है और इस वजह से वह सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।
Washington Sundar हुए ODI सीरीज से बाहर
दरअसल, पहले वनडे में बॉलिंग करते हुए सुंदर (Washington Sundar Injury Update) चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह 5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर उतरे।
अब इस बात को लेकर संशय था कि वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग के लिए उतर पाएंगे या नहीं, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत ने आखिरी ओवरों में तेजी से विकेट गंवाए और मैच रोमांचक हो गया, तब सुंदर को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा।
सुंदर ने 7 गेंदों में 7 रन बनाए, लेकिन रन लेते समय वह असहज नजर आए। अंत में केएल राहुल ने मैच को भारत के पक्ष में समाप्त किया और टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
सुंदर का झटका इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि 7 फरवरी 2026 से टी20 विश्व कप 2026 का आगाज हो रहा है। ऐसे में सुंदर की चोट आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बन गई है।
IND vs NZ ODI: भारत ने जीता पहला वनडे मैच
विराट कोहली (93) ने एक बार फिर अपनी क्लास और अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपने 54वें शतक से चूक गए। हालांकि उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
कप्तान शुभमन गिल ने भी 56 रनों का अहम योगदान दिया, लेकिन 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अंत में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह नियंत्रण में दिख रही थी, लेकिन 40वें ओवर में कोहली के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। एक समय भारत को 66 गेंदों में 67 रन चाहिए थे और 7 विकेट हाथ में थे, लेकिन इसके बाद जडेजा और श्रेयस अय्यर भी जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया। केएल राहुल (29*) ने हर्षित राणा (29) के साथ 37 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal