डिविलियर्स से भी तेज विराट

सेंचुरियन में शतक जमाने वाले विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ये आंकड़ा सिर्फ 200 वनडे पारियों में हासिल किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (215 पारी) के नाम था.

धोनी से बस एक खिताब दूर

विराट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रन और रिकॉर्ड की झड़ी लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. ये बतौर कप्तान विराट कोहली का तीसरा मैन ऑफ द सीरीज खिताब है. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा 4 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का रिकॉर्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम है.

हार नहीं मानी, लिखी जीत की कहानी

कहते हैं विराट अपने विरोधी पर वार करने का कोई मौका नहीं चूकते. सेंचुरियन में भी उन्होंने वही किया. 5-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद एक सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, ” एक महीने पहले उनकी टीम को खराब कहा जा रहा था, लेकिन उन्होंने तब भी हार नहीं मानी और सही वक्त का इंतजार किया.”

खास बात ये है कि वनडे क्रिकेट की 105 पारियों तक विराट कोहली के नाम एक भी शतक दर्ज नहीं थे. लेकिन अगले 95 पारियों में उन्होंने 35 शतक जड़ दिए जो ये बताता है कि वो किस मिट्टी के बने हुए हैं और उनका दिल और दिमाग रन और रिकॉर्ड के लिए कितना जिद्दी है.