Honor 5C, मोटो जी4 या रेडमी नोट 3 कौन है स्मार्टफोन का बादशाह

Honor 5C, मोटो जी4 या रेडमी नोट 3 कौन है स्मार्टफोन का बादशाहHuawei ने भारत में Honor 5C लांच किया था लेकिन इसे उतना पसंद नहीं किया जा रहा है क्योंकि भारतीय बाजार ऐसे दर्जनों बजट स्मार्टफोन्स से भार हुआ है जो इससे कई बेहतर हैं। जैसे Honor 5C 10999 रुपये में आता है तो Moto g4 12499 रुपये में आता है यही नहीं, Xiaomi Redmi Note 3 के बेस वर्जन की कीमत 9999 रुपये है तो 3 जीबी रैम वर्जन की कीमत 11999 रुपये है।

तो अब आप फैसला कीजिए की आप इनमें से कौन सी डिवाइस को खरीदना चाहेंगे। क्या हुआ? चलिए आपके इस काम को और भी आसान बना देते हैं। हम आपको इन तीनों फोन्स के फीचर्स से रूबरु करवा देते हैं।

Honor 5C का डिस्पले:

Honor 5C में आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन से लैस 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है जबकि Xiaomi Redmi Note 3 और Moto G4 में 401-403 ppi से लैस 5.5 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले दी गई है।

प्रोसेसर:

Xiaomi Redmi Note 3 कवालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है तो वहीं, Moto G4 में कवालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके अलावा Honor 5C में हुआवे HiSilicon कीरिन 650 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम:

Honor 5C और Moto G4 दोनों ही एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो (Honor 5C एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड यूआई वी4.1) पर काम करते हैं। जबकि Xiaomi Redmi Note 3 एंड्रायड लॉलीपॉप काम करता है।

स्टोरेज:

Xiaomi Redmi Note 3 के पहले वर्जन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है तो वहीं, दूसरे वर्जन मंज 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसे भी 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। जबकि Honor 5C और Moto G4 दोनों ही 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है जिन्हें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा:

Xiaomi Redmi Note 3 में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है और एफ/2.0 अपर्चर के ही साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा Honor 5C एफ/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, टचफोक्स और ऑटोफोक्स के साथ 13 एमपी के रियर कैमरा से लैस है तो वहीं, एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। दूसरी तरफ, Moto G4 में एफ/2.0 अपर्चर, ऑटोफोक्स और डुअल एलईडी के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी:

Xiaomi Redmi Note 3 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है जबकि Honor 5C और Moto G4 दोनों ही 3000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं। इसके अलावा Moto G4 की बैटरी टर्बो चार्जर के साथ आती है।

ओवरऑल:

इन सबसे ये तो साफ है कि स्पेसिफिकेशन्स, प्रोसेसर, स्टोरेज, रैम, कैमरा और बैटरी में बाकि दोनों फोन्स से काफी बेहतर है। तो अब आप फैसला कीजिए की आपको कौन सा फोन लेना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com