किच्छा, उधमसिंह नगर: लालपुर स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा की दीवार तोड़कर चोर भीतर घुसे। यहां चोरों ने तिजोरी के लॉक का हैंडल तोड़ कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे तिजोरी नही तोड़ पाए। रात्रि को चोर बैंक के पीछे खाली पड़ी वर्कशॉप की दीवार तोड़कर भीतर घुसे। वहां दीवार से चिपकी हुई अलमारी गिरा दी।
उसके बाद उन्होंने अंदर रखी तिजोरी का लॉक तोड़ दिया, लेकिन तिजोरी नहीं खोल पाए। इससे बैंक का कैश बच गया। सुबह शाखा प्रबंधक प्रदीप चंदेल, कैशियर विजय कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनीषा बैंक पहुंचे तो उन्हें चोरी के प्रयास का पता चला। मनीषा जब स्ट्रांग रूम का ताला खोल कर अंदर घुसी तो अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई।
इस पर शाखा प्रबंधक भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर एसएसआई एमएम जोशी व लालपुर चौकी प्रभारी सतपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर वर्कशॉप पर काम करने वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। सूचना पर जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक पीसी दुमका भी मौके पर पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal