बिहार आर्ट्स की फर्जी टॉपर रूबी राय ने जांचकर्ताओं के सामने कहा कि वह सिर्फ पास होना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने उन्हें टॉप करवा दिया.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक रूबी राय ने जांचकर्ताओं से कहा कि ‘मैंने तो पापा से कहा था पास करवा दीजिए, उन्होंने तो टॉप ही करवा दिया’.
रूबी राय का फर्जीवाड़ा
रूबी राय का फर्जीवाड़ा तब सामने आया था जब ‘इंडिया टुडे’ ने एक वीडियो में दिखाया कि किस तरह बिहार के टॉपर अपने सब्जेक्ट के आसान से सवालों का भी जवाब नहीं दे सके. रूबी ने तो अपने इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल साइंस विषय को ‘प्रोडिकल साइंस’ कहा था. जब उनसे पूछा गया कि इस विषय में क्या-क्या होता है तो रूबी ने कहा कि इसमें खाना बनाना सिखाया जाता है.
वहीं साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ ने भी आसान से सवालों का बेतुका जवाब दिया था. इस वीडियो के बाद इन टॉपर्स का रिव्यू एग्जाम लिया गया था. जिनमें ये फेल हो गए.