कोहिमा: नागालैंड में 27 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 200 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. नामांकन भरने वाले बड़े नेताओं में नगा पीपुल्स फ्रंट के जेलियांग के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के एल चिशी शामिल हैं. चिशी भाजपा उम्मीदवार हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि नामांकन समाप्त होने से ठीक पहले उम्मीदवारों की भीड़ के चलते पार्टी वार सूची तैयार करने में समय लग रहा है. नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को होगी. नाम 12 फरवरी तक वापस लिए जा सकते हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के वास्ते नामांकन भरने की प्रक्रिया 31 जनवरी को ही शुरू हो गई थी, लेकिन मंगलवार को ही 22 प्रत्याशियों के पहले समूह ने पर्चा भरा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal