कमरे में घुसे तेंदुए को ग्रामीण ने साहस दिखाकर किया कैद
कमरे में घुसे तेंदुए को ग्रामीण ने साहस दिखाकर किया कैद

कमरे में घुसे तेंदुए को ग्रामीण ने साहस दिखाकर किया कैद

बाजपुर, उधमसिंह नगर: गोबरा गांव में एक तेंदुए को ग्रामीण ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कमरे में कैद कर लिया। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वन विभाग उसे पिंजरे में कैद करने की तैयारी में जुटा है। गोबरा सहित आसपास के गांवों में तेंदुए का काफी समय से आंतक बना है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में लगाए, लेकिन सफलता नहीं मिली।कमरे में घुसे तेंदुए को ग्रामीण ने साहस दिखाकर किया कैद

सुबह गोबरा निवासी चानन सिंह परिवार के साथ आंगन में बैठे थे। तभी उन्हें आभास हुआ कि कोई जानवर कमरे की तरफ गया है। इस पर वह कमरे की तरफ गए तो भीतर तेंदुए की झलक नजर आई। आनन फानन चानन सिंह ने कमरे के दरवाजे बंद कर दिए। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। तेंदुए के कमरे में घुसने का पता चलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।

साथ ही पुलिस के साथ वन विभाग की टीम गांव पहुंची। तेंदुए को पिंजरे में कैद करन के लिए वन विभाग की टीम जुट गई है। गौरतलब है कि क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। 20 अगस्त 2017 में गोपाल सिंह के एक वर्ष के शिशु को तेंदुए ने निवाला बना दिया था। साथ ही कई जानवरों को मार चुका है। तब से तेंदुए की गतिविधियों का पता लगाने के लिए वन विभाग ने गांव में कैमरे में लगाए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com