विद्या बालन आज बॉलीवुड की जानी मानी हेरोइंस मानी जाती है इन्होंने ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म में अपनी बोल्डनेस से लाखों को अपना दीवाना बनाया था.
विद्या बालन आज बॉलीवुड की जानी मानी हेरोइंस मानी जाती है इन्होंने ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म में अपनी बोल्डनेस से लाखों को अपना दीवाना बनाया था इनकी फिल्म “कहानी” की सफलता ने मेकर्स को मज़बूर कर दिया की वो “कहानी 2” भी बनाये और ये फिल्म काफी हिट भी रहीं लीक से हटकर फिल्मों में काम करना आज के समय में विद्या बालन के लिए एक ट्रेंड बन चूका हैं.
विद्या बालन आज अकेले ही फिल्म हिट करने की मशीन बन चुकी हैं. इस लिए आज उनकी डिमांड बॉलीवुड में काफी बढ़ चुकी है आज हम आप को विद्या के बारे में नहीं बल्कि “कहानी 2” में उनकी बेटी का किरदार निभानेवाली टूनिशा शर्मा के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने काफी कम समय मेंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना एक अलग नाम बना लिया हैं.
सबसे खास बात यह की वो आज सोशल मीडिया साइट्स की सेंसेशन भी बन चुकी हैं टूनिशा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है समय समय पर अपनी खूबसूरत तस्वीरे इंस्टा पर पोस्ट करती रहती है, फिल्म ‘कहानी 2’ में दुर्गा रानी यानी विद्या बालन की ऑनस्क्रीन बेटी का करिदार निभाया था, और एक ऐसी लड़की मिनी का किरदार निभाती हैं, जिसे लकवा मार गया होता हैं और जिसे हमेशा व्हीलचेयर की ज़रूरत होती हैं.
लेकिन उनकी यात्रा सिर्फ इतनी ही नहीं हैं, इस से पहले आप सब ने उन्हें “फितूर” फिल्म में भी देख होगा हैं जहाँ उन्होंने जवान कटरीना कैफ का किरदार काफी खूबसूरती के साथ निभाया था. फिर उसी साल में आयी फिल्म “बार बार देखो” में इन्होंने अभिनेत्री कटरीना कैफ की यंग ऐज का किरदार करते दिखी.
2018 में अब वो बॉलीवुड की फिल्म “क्रीड़ा” में नज़र आनेवाली हैं इंस्टाग्राम पर टूनिशा शर्मा काफी ज्यादा एक्टिव रहती है आज के समय में लगभग 2 लाख लोग इन्हें फॉलो करते हैं अभी तो इनकी पूरी ज़िन्दगी बाकी हैं इन खूबसूरत तस्वीरों को देख कर उम्मीद है आप भी इनके अब तक फैन बन चुके होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal