उत्तर प्रदेश के कासगंज में हिंसा की आग रह रहकर जल रही है. पुलिस प्रशासन हालात पर काबू करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं, लेकिन सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय जनता पार्टी नेता विनय कटियार ने इसे लेकर सख्त बयान दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की बात कही है.
कासगंज में पाक समर्थक- कटियार
कटियार ने कहा कि पाकिस्तान समर्थक कासगंज में आए थे, वे लोग सिर्फ पाकिस्तानी झंडे का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. कटियार ने कहा कि इन लोगों ने हमारे एक कार्यकर्ता को मार डाला, इन लोगों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए था.
Pakistan supporters have come to #Kasganj, they only respect the Pakistani flag and were raising slogans of 'Pakistan zindabad'. These people have killed one of our workers, These people should be dealt with strictly: Vinay Katiyar #KasganjClashes pic.twitter.com/nUmZZhJVy5
— ANI (@ANI) January 30, 2018
उन्होंने कहा कि कासगंज घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे पहले इस जिले में किसी तरह का सांप्रदायिक तनाव नहीं था. सभी समुदाय मिल जुलकर रहते थे. लेकिन कुछ उपद्रवी तत्वों ने जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और तिरंग का अपमान करने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. इनसे सख्ती के साथ निपटा जाना चाहिए.
वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी इस कांड को लेकर तीखे तेवर दिखाए. साध्वी ने कहा कि ये घटना बताती है कि राष्ट्रविरोधी तत्व तिरंगा यात्रा बर्दाश्त ही नहीं कर सकते. यूपी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. इसका राजनीतिकरण भी नहीं होना चाहिए. घटना के चार दिन बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. अलीगढ़ रेंज के आईजी संजीव गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
One of my friends informed me of rumours on social media about me getting killed during #KasganjClashes, but I was not present in #Kasganj at the time of riots. I had gone to my village. I am absolutely fine:Rahul Upadhyay, the news of whose death was doing rounds in social media pic.twitter.com/ENj14gDbaW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2018
सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर
कासगंज में तनाव के माहौल के बीच सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म है. ऐसे ही एक मामले में एक युवक के मारे जाने की खबर है जो खुद अपने जिंदा होने की गवाही दे रहा है. राहुल उपाध्याय नाम के लड़के ने बताया कि मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि सोशल मीडिया पर कासगंज घटना में मेरे मारे जाने की अफवाह उड़ रही है. लेकिन दंगे के वक्त में कासगंज में था ही नहीं. मैं अपने गांव गया हुआ था. मैं पूरी तरह ठीक हूं.