अंकारा। तुर्किश सेना ने कहा है कि उसने पिछले 8 दिनों में सीरिया के उत्तरपश्चिम आफरीन इलाके में 550 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। एनाडोलू न्यूज एजेंसी ने रविवार को ये जानकारी दी।
देश की सेना ने कुल 557 कुर्दिश आंतकी और आईएस आतंकियों को मार गिराया है। न्यूज एजेंसी के हवाले से तुर्किश जनरल स्टाफ की तरफ से आए बयान में कहा गया कि 20 जनवरी से ऑलिव ब्रेंच अभियान की शुरुआत से ही इतने आतंकी मारे गए।
बताया जाता है कि 13 तुर्किश लड़ाकू विमान कल अभियान के दौरान तैनात किए गए थे जिन्होंने इलाके के 20 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन ऑलिव ब्रेंच जैसा प्लान किया गया था वैसा ही सफलतापूर्वक चला। एजेंसी ने बयान के हवाले से बताया।
तुर्किश सीमा पर सुरक्षा और स्थायित्व स्थापित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सीमा पर आतंकियों से सीरियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी अभियान चलाया गया थ। बताया जाता है कि आफरीन इलाका जुलाई 2012 से ही कुर्दिश आतंकियों के लिए छुपने की एक बड़ी जगह थी, जब सीरिया में असद के शासन के दौरान आतंकियों के दया पर शहर को छोड़ दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal