एडिलेड| शीर्ष क्रम में भेजे गए ट्रेविस हेड के उम्दा अर्धशतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया. चोटिल आरोन फिंच की जगह टीम में शामिल किए गए हेड ने 96 रन की पारी खेली लेकिन आस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के बाद शतक से चूक गए.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए 196 रन ही बना सकी. टीम के शीर्ष छह में से चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे. इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने हेड की पारी की बदौलत 13 ओवर शेष रहते सात विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की.
आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला अब 1-3 कर दी है जिसे वह पहले ही गंवा चुका है. पारी की शुरुआत करने उतरे हेड ने 107 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके जड़े. वह जब अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तब मार्क वुड की शार्ट गेंद को मिड आन पर इयोन मोर्गन के हाथों में खेल गए.
हेड के अलावा मिशेल मार्श ने 32 और टिम पेन ने नाबाद 25 रन बनाए. हेड ने मार्श के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और पेन के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए.