समालखा (पानीपत)। एक युवक नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने शादी से मना कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लड़की का अपहरण कर लिया। लड़की की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे वह सिवाह पुलिस लाइन के पास स्थित अस्पताल में ड्यूटी पर चली गई, जबकि बेटा अपनी मौसी के घर गया हुआ था। इस दौरान घर पर उसकी 17 साल की बेटी अकेली थी। दोपहर को जब वह घर पहुंची तो बेटी नहीं मिली।
महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी सागर का साला सोनू निवासी गांव बाण जिला बागपत उत्तरप्रदेश उसकी बेटी को अगवा कर ले गया है। इस साजिश में जौंधन खुर्द वासी साजन भी शामिल है। थाना पुलिस ने सोनू व साजन के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पांच दिन पहले सगी बहनों से हुआ था सामूहिक दुष्कर्म
झट्टीपुर की ही दो सगी बहनों के साथ पांच दिन पहले दिवाना निवासी तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal