बर्लिन. जर्मनी में हत्या के दो मामलों में उम्र कैद की सजा काट रहे एक चिकित्सा परिचारक पर करीब 100 और कत्लों का आरोप लगाया गया है. ओल्डेनबर्ग में अभियोजकों ने बताया कि नेल्स होगेल पर 97 और हत्याओं का आरोप लगाया गया है.
ये आरोप उत्तर पश्चिमी जर्मनी के शहर के एक अस्पताल में 35 मरीजों की मौत और डेलमेनहोर्टस में 62 मरीजों की मृत्यु से संबंधित है. नवम्बर में अधिकारियों ने कहा था कि होगेल द्वारा पिछले कुछ सालों में 100 से अधिक मरीजों की हत्या की गई हो सकती है. इसके बाद ये आरोप अपेक्षित थे.
इन आरोपों का ऐलान उन मरीजों की मौत की जांच पूरी करने के बाद किया जिनकी मृत्यु उसके परिचारक रहते हुई थी. होगेल को 2015 में डेलमेनहोर्टस में कत्ल के दो मामलों तथा हत्या की कोशिश के दो मामलों में दोषी ठहराया गया था. उसने ओल्डेनबर्ग के अस्पताल में 1999 से 2002 तक काम किया था और डेलमेनहोर्टस के अस्पताल में 2003 से 2005 तक काम किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal