चंडीगढ़। पंजाब मानवाधिकार आयोग देश का पहला आयोग बन गया है जो अब नागरिकों की शिकायतों को वाट्सएप पर भी सुनेगा। साथ ही उन्हें अपडेट भी देगा। आयोग ने शिकायतों को लेकर 9855475547 नंबर भी जारी किया है।
आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी, सदस्य जस्टिस आशुतोष मोहंता व अविनाश कौर ने बताया कि अब लोग अपने मानवाधिकारों के हनन संबंधी शिकायतें सीधे उक्त नंबर पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को शिकाय़तें करने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से चंडीगढ़ आना पड़ता था, लोग आनलाइन शिकायतें भी कर सकते हैं।
अब लोगों की सुविधा के लिए वाट्सएप पर भी शिकायतें करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। 1997 से गठित आयोग के पास अभी तक दो लाख 57 हजार शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर का निपटारा किया जा चुका है, करीब चार हजार शिकायतें ही पेंडिंग रह गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal