हमारे बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे ऐसे अभिनेता या अभिनेत्री हुए है जिन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से न जाने कितनी सुपर हिट फिल्मे बालीवुड को दी है! और दर्शको का मनोरंजन किया है! आज हम आपको एक ऐसे अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने जिन्होंने बहुत कम समय में ही बालीवुड में एक अलग मुकाम हांसिल मकर लिया है! हम बात कर रहे हाई शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की! लगता है बालीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर के बीच फिर से सब कुछ सामान्य हो गया है!आपको बता दे की पापा शक्ति कपूर की नाराजगी के बाद फरहान से दुरी बना ली थी लेकिन लागत है कि फिर से फरहान और श्रद्धा से एक दुसरे के करीब आ सकते है!

आपको हम बता दे कि फरहान अख्तर को उन्होंने खुलकर विश किया है! ९ जनवरी को फरहान का जन्म दिन था इसी दौरान श्रद्धा ने एक प्यार भरा मैसेज करके उन्हें विश किया है! जिसके कारन बालीवुड गलियारे में उन दोनों के बिच फिर से सम्बन्ध को लेकर चर्चे शुरू हो गए है! आपको बता दे कि दोनों के बीच नजदीकियों के दो कारण है,
पहला इन्स्ताग्राम पर फरहान को अनफालो करने के बाद एक बार फिर से फालो करना और सोशल मिडिया पर दुनिया के सामने जन्मदिन पर फरहान को जन्म दिन विश करना! इस नजदीकी के पीछे बताया जा रहा है शक्ति कपूर का रुख उनके प्रति कुछ सुधर गया है! आपको हम बता दे कि ४३ साल के हुए एक्टर फरहान अख्तर के साथ बेटी श्रद्धा कपूर और अख्तर दोनों लिव इन में रहने लगे थे! बालीवुड की एक न्यूज वेबसाईट के आधार पर दिसंबर में तो उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब फरहान के बांद्रा अपार्टमेंट में मौजूद बेटी श्रद्धा को बाल पकड़कर शक्ति कपूर घर ले आये थे! आपको बता दे कि श्रद्धा और फरहान दोनों फिल्म राक ओन २ के सेट पर दोनों एक दुसरे के काफी करीब आ गये थे!लेकिन श्रद्धा की फॅमिली को उन दोनों का साथ बिलकुल भी पसंद नहीं था!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal