11 लाख की संख्या वाली मजबूत भारतीय सेना ने बीते 13 सालों में हर तीसरे दिन अपना एक जवान गंवाया है। भारतीय सेना के जनवरी 2005 से दिसंबर 2017 तक के आंकड़ों से पता लगता है कि कुल 1 हजार 684 जवानों ने पाकिस्तानी फायरिंग, आतंक निरोधी ऑपेशन्स, जवाबी कार्रवाई और शांति मिशनों में अपनी जान गंवाई है।
भारतीय सेना के आंकड़ों के मुताबित, साल 2016 में 11 अफसर सहित 86 जवान शहीद हुए, वहीं साल 2015 में यह आंकड़ा 4 अफसर सहित 85 जवानों का था। साल 2014 में 65, 2013 में 64, 2012 में 75, 2011 में 71, 2010 में 187, 2009 में 107, 2008 में 71, 2007 में 221 और 2006 में 223 जवान शहीद हुए थे। साल 2015 में सबसे ज्यादा 342 जवान शहीद हुए थे।