बदलते वक्त के साथ-साथ फैशन ट्रेंड तो बदलता ही है, इसे लेकर लोगों की सोच भी बदल जाती है। पहले सिर्फ महिलाएं ही अच्छी दिखने के लिए स्लिम बनना चाहती थीं, लेकिन अब यह चाहत पुरुषों में भी होती है। अपनी फिटनेस को लेकर आजकल पुरुष न सिर्फ काफी कॉन्शस रहते हैं, बल्कि इसके लिए जिम में भी खूब पसीना बहाते हैं। वे न सिर्फ अच्छी बॉडी बनाने के लिए मेहनत करते हैं बल्कि अपने डोले-शोले शान से दिखाना भी चाहते हैं। यही कारण है कि मेन्सवेअर का फैशन ट्रेन्ड रेग्युलर फिट्स से हटकर स्लिम फिट की तरफ आ गया है। मेन्सवेअर के एक लोकप्रिय डिपार्टमेन्टल स्टोर चेन, ‘लाइफस्टाइल इंटरनैशलन’ के मुताबिक अब 80% लोग स्लिम-फिट कपड़े ही खरीदते हैं, जबकि महज एक दशक पहले यह आंकड़ा मात्र 15% था। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर कबीर लुम्बा के अनुसार युवा कस्टमर्स खासतौर से इस ट्रेंड को पसंद कर रहे हैं। रेग्युलर फिट अब ‘इरेग्युलर’ हो चुका है। हालांकि, रिलैक्स्ड फिट की बिक्री बिहार, आंध्र प्रदेश और केरल के बाजारों में अब भी अच्छी चल रही है। लुम्बा के अनुसार अभी यह ट्रेंड अगले 2-3 साल तक बना रहेगा।
बेंगलुरु में पैंटालून के स्टोर मैनेजर का कहना है कि उनके यहां अगर 5 ग्राहक रेग्युलर शर्ट की मांग करते हैं तो उनकी तुलना में 15 ग्राहक स्लिम शर्ट पसंद करते हैं।