सीएम डॉ. यादव आज करेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह में लेजर शो, आतिशबाजी और प्रसिद्ध गायकों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भोपाल के वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब, बड़ा तालाब पर खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वॉटर प्रोजेक्शन, लेजर शो, आतिशबाजी के साथ ही प्रसिद्ध गायिका शेफाली अल्वारेस और दिव्या कुमार की शानदार प्रस्तुति भी होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स देश में पहली बार खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के संयुक्त समन्वय से आयोजित किए जा रहे हैं। भोपाल से मध्य प्रदेश के इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होगा, जिसमें बड़ा तालाब, जल कला और आधुनिक तकनीक का सजीव प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रतियोगिताएं चार चरणों विकासखंड, जिला, संभाग और राज्य स्तर में आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में प्रदेशभर से लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 13 से 16 जनवरी, जिला स्तर की 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर की 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं 28 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगी। राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को लगभग 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये शामिल हैं।

खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। तीन चरणों में 11 खेल हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखंब, कुश्ती, जूडो, शतरंज और वेटलिफ्टिंग—खेले जाएंगे। चार चरणों में 10 खेल—फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिटू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी और कबड्डी आयोजित होंगे। वहीं आर्चरी, ताइक्वांडो, कायकिंग-कैनोईंग, रोविंग, फेंसिंग, शूटिंग और थ्रो-बॉल सीधे राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न खेल प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगे। भोपाल में एथलेटिक्स, तैराकी, हॉकी और रोविंग; इंदौर में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग; ग्वालियर में महिला हॉकी और बैडमिंटन; उज्जैन में मल्लखंब और कबड्डी; जबलपुर में खो-खो; रीवा में फुटबॉल; तथा नर्मदापुरम में शतरंज और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं होंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com